बरेला थानांतर्गत रामपुर टोला सिलुआ मे बीती देर रात खाना खाकर सो रहे 22 वर्षीय दिलीप केवट को जहरीले सांप ने दाहिने हाथ मे काट लिया।वही परिजनो ने तत्काल सर्पदंश से पीड़ित दिलीप केवट को इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती किया गया।जहा इलाज के दौरान दिलीप केवट ने रविवार की सुबह 7 बजे दम तोड़ दिया।वही सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया।