कौशाम्बी जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कौशांबी पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार रात करीब 2 बजे एक व्यापक अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन चलाए गए इस विशेष अभियान में जिलेभर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने दबिश देकर कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें 32 वारंटी और 2 वांछित अपराधी शामिल हैं।