दौसा में बारिश का लगातार दौर जारी है आज हुई बारिश के बाद गेटोलाव धाम में पानी पानी नजर आ रहा है अब आज आलम यह हो गया कि घाट के बाद सिद्धियां और पार्क भी पानी में डूब गए हैं और लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और मछलियों को चारा डालने के लिए शहरवासी नए स्थान को खोज कर रहे हैं क्योंकि पुराने स्थान पानी में डूब चुके हैं।