मानिकपुर के महावीर नगर में एक मकान ढहा गया है जिसमें मकान मालिक का रखा घर गृहस्ती का सामान का भी नुकसान हुआ। पीड़ित राजकुमार पुत्र कुंजीलाल नि0 महावीर नगर ने बताया कि बारिश से मिट्टी से बनी दीवार फुल गई थी, और मंगलवार बुधवार मध्य रात्रि करीब1बजे भरभरा के गिर गई, उसके घर में रखा घर गृहस्ती का सामान भी दब गया था जिसके चलते उसका 10 से 20 का नुकसान हुआ है।