वीरवार को भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ऊना क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा कर मरीजों की दिक्कतें जानीं और अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्ट्रेचर व व्हीलचेयर पुराने होने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। आईटी सचिव दिनेश कुमार, विशाल गोपी, रितेश कुमार मौजूद रहे। अधीक्षक ने शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया।