बेलाताल भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ते समय विद्युत के तारो में पंख फस जाने के कारण बुरी तरीके से घायल अवस्था लमौरा रोड़ पर रानी पहाड़ों के समीप में खेतों में पाया गया।वहां पर मौजूद नयापुरा निवासी बाबूलाल रैकवार ने घायल पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर की सूचना छै माही माता मंदिर समिति के लोगों को दी।मोर को तत्काल पशु चिकित्सालय बेलाताल लाकर इलाज करवाया गया।