हरियावां थाना क्षेत्र के पिलामहुआ निवासी लौंगश्री का मकान दो मंजिला बना हुआ है। उनके पति इंद्रपाल ने बताया कि इन दिनों लौंगश्री गर्मी की वजह से छत पर लेट रही थीं। सोमवार की रात खाना खाकर लौंगश्री दूसरी मंजिल पर सोेने चली गईं। इस दौरान देर रात में वह शौच के लिए उठीं जिससे वह सिर के बल छत से गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं।