17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे मास मोबिलाइजेशन प्रोग्राम के तहत बुधवार की अपराह्न 3:22 पर बजे हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आत्मनिर्भर भारत विषय पर क्विज एवं बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र शामिल हुए. आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया.