इस मानसूनी सीजन में बादलों से बरसी आफत ने खरीफ की फसल को चौपट कर दिया है। जिले के सात बांध, नदी, तालाब, पोखर और खेत पानी से लबालब हो गए हैं। चम्बल और पार्वती नदी के रौद्र रूप से कई गांवों में बाढ़ आ जाने से खेतो में खड़ी फसल नष्ट हो गई। मानसूनी सीजन में जिले में 650 एमएम बारिश दर्ज की जाती है। जिसके एवज में अभी तक 717 एमएम बारिश हो चुकी है। इस बार हुई बारिश न