सौरिख थाना क्षेत्र डिंगरी गांव के रहने वाले लोग पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय गली बनवाने को लेकर दिया प्रार्थना पत्र ग्रामीणों का कहना है उनके घर के सामने कच्चा रास्ता हैं जिस पर हर समय 'पानी एवं कीचड भरा रहता है। कही कोई पानी निकासी नही हैं आयदिन छोटे छोटे बच्चे व महिलाओ को निकलने मै परेशानी होती हैं |और बच्चे भी गिर जाते है ।