अमरावद नहर के पास बृजवासी ढावे पर सोमवार रात एसडीओपी नीलम चौधरी की अगुवाई में पुलिस ने छापा मारकर 63 बोतल वियर, 72 क्वार्टर विदेशी शराब और 84 क्वार्टर लाल-सफेद शराब जब्त की। कुल कीमत 41 हजार रुपए से अधिक बताई गई। एक आरोपी गिरफ्तार, विधिवत कार्रवाई जारी।