दावथ पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। सोमवार को 05 बजे थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय के एन बी डब्लू वारंटी दावथ निवासी शंभू साह, उनके पुत्र प्रिंस कुमार जबकि गिरफ्तार अग्रतर कार्रवाई की जा रही है lदावथ थाना कांड संख्या 279/25 दिनांक 29/08/25 धारा 126(2)/115(2)/324(4)/352/351(2)(3)/3(5) BNS ACT के प्राथमिकी