मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित कुर्रा के समीप बाइक के धक्के से जहानाबाद जिला निवासी शिवकुमार और मंटू साव की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकी घायल डेहरी ऑन सोन निवासी शक्ति सिंह और वाराणसी के रहने वाले राजीव रंजन के रूप में हुई है।मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने फोन पर बुधवार की सुबह 10:00AM पर बताया कि बुधवार की सुबह पोर्टमार्टम कराया गया है।