चूरू जिले की रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव लाछड़सर के ग्रामीणों ने गुरुवार को चूरू कलेक्ट्रेट में सड़क निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। ग्रामीणों ने शाम 5 बजे करीब बताया कि पिछले 10 वर्षों से लाछड़सर से मोमासर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 11 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हालत में है।