दुबहड़ पुलिस ने अपहरण के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम दीपक कुमार वर्मा है, जो ओझवलिया गांव का निवासी है। यह गिरफ्तारी को उप-निरीक्षक अरविंद कुमार और कांस्टेबल आनंद कुमार द्वारा 31 अगस्त को की गई। इस बारे में सोमवार की दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।