गुरुवार की सुबह 7:00 बजे खामपार में शराब भठ्ठी के पास खेत में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मपर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की ।जो खामपार में नवासा पर रहने वाले रमेश पुत्र शंकर के रूप में हुई ।जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।