गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत ग्राम मुरुमकेला में खेत के तरफ 34 वर्षीय तेलसफोर केरकेट्टा पिता स्व फ्रांसिस केरकेट्टा,ग्राम ठेंगा टोली मुरुमकेला को अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दिया गया है।सूचना पर कामडरा थाना के एसआई ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार को शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है।