बाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को पुलिस ने बरामद कर शुक्रवार करीब 3:00 बजे उसका 164 का न्यायालय में बयान दर्ज कराया। आवेदन देकर युवती के पिता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शादी की नीयत से उनकी पुत्री को खेसर के मधुबन गांव निवासी अभिषेक कुमार लेकर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।