मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अगले अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया की ताजपोशी लगभग तय हो गई है। शनिवार, 30 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि थी, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए महानआर्यमन के अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।