शुक्रवार को सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के चकमसकन मस्जिद से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया. चकमसकन मस्जिद से शुरू होकर जुलूस अस्पताल चौक, पटेल चौक, सरकारी बस पड़ाव, शहीद द्वार होते पूर्वाह्न 9:15 बजे सूरजगढ़ा बाजार शहीद स्मृति चौक पहुंचा. पुनः इसी रास्ते वापस लौट गया. लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब के आमद पर नाते नजम पढ़कर अपनी हकीकत का इजहार किया.