पकड़े गए आरोपियों में मनीष महर उम्र 25 वर्ष मुड़ियानी, प्रियांशु उम्र 18 वर्ष निवासी बाराकोट, ऋतिक अधिकारी उम्र 21वर्ष निवासी बाराकोट, मुकेश भंडारी उम्र 22 वर्ष निवासी बाराकोट, विकास चौधरी उम्र 28वर्ष निवासी डूंगरा सेठी, ललित जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी छतार शामिल हैं। इन 6 आरोपियों ने जमकर हंगामा काटा था और यात्रियों के साथ मारपीट की थी।