झालरापाटन के लंका गेट दरवाजा इलाके में बीती रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। चोरी की घटना का पता बुधवार सुबह करीब 9 बजे तब चला,जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। चोरों ने पीछे का चद्दर काटकर वारदात को अंजाम दिया है। चोर तीन दुकानों से हजारों रुपए का माल पार करने में कामयाब हो गए। आकोर्षित व्यापारियों ने थाना अधिकारी को ज्ञापन दिया है।