विजयादशमी का मेला देखने बस से सबैजोर आए 2 किशोर गुरुवार शाम 5 बजे 11000 हाई वोल्ट बिजली तार की चपेट में आकर घायल हो गया। बताया कि चालक बस को पार्किंग कर रहा था तभी बस के छत पर बैठे 2 किशोर हाई वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं घटना के बाद प्रमुख जीके रवानी ने दोनों घायलों को अपने वाहन से सारठ CHC पहुंचाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है