सूरतगढ़ के PM श्री सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे एक दुखद घटना सामने आई है। यहां मिट्टी भर्ती कार्य के दौरान एक वृद्ध ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आने से घायल हो गया। जिसकी श्रीगंगानगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिटी पुलिस से गुरुवार दोपहर मिली जानकारी के मुताबिक मृतक वार्ड- 34 का निवासी था। इस संबंध में पुत्र ने चालक पर केस दर्ज कराया है।