इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए युवा मोदीनगर पुलिस को निशाना बनाने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला मोदीनगर से सामने आया है। यहां दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अंबर यू-टर्न के सामने बाइक सवार युवकों ने विपरीत दिशा से आकर एसीपी मोदीनगर की गाड़ी के पास खड़े पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की। इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।