कैराना नगर में श्रीगणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे नगर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से श्रीगणेश की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार आदि से होते हुए पुन: बनखंडी मंदिर में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान रास्ते में शोभायात्रा का लोगों ने जगह—जगह स्वागत किया।