अलीगंज के कैलठ्ठा चौराहा पर मंगलवार की शाम करीब 4भीषड़ जाम लग गया।जाम का कारण प्राइवेट वाहनों ओर रोडवेज बसों के द्वारा वाहन को रोड पर खड़ा करके सवारियों को बैठाना था।जाम के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया है।