बड़वानी मप्र जल निगम पीआईयू विभाग द्वारा तलून खुर्द परियोजना अंतर्गत ग्रामों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, वाल्मेन को प्रशिक्षण दिया गया। पीआईयू से प्रबंधक जनसहभागिता द्वारा उपस्थित सचिवों को अपनी-अपनी पंचायतों में जलकर राशि वसूली, पंचायत दर्पण पोर्टल पर इंट्री सहित अन्य जानकारियां दी गई है।