अल्मोड़ा पहुंचे गुजरात से कांग्रेस के विधायक अमरूत ठाकोर ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में पार्टी के संगठन को मजबूत करेगी। हर एक कार्यकर्ताओं की बात को हाईकमान के सामने रखा जाएगा। शाम करीब 03 बजे विधायक ठाकोर ने कहा कि एआईसीसी से लेकर पीसीसी, डीसीसी, ब्लॉक, मंडल और ग्राम तक हर वर्ग को संगठित किया जाएगा।