बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में खेत में लगे धान को चर रहे चार बकरियों को एक व्यक्ति ने पीट पीट कर मार डाला। बकरी मालकिन ने मरी हुई बकरियों को लेकर बुधवार को लगभग 1 बजे थाने पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी ग्रामीणों की पहल से काफी समझाने बुझाने के बाद बकरी मालकिन समझौता करने को तैयार हुई।