गांधी स्टेडियम में चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार की दोपहर 12:00 बजे की गई. जिसका विधिवत उद्घाटन DM तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में 1,200 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी खेल के प्रति रुचि बढ़ रहा है.