चूरू के ढाणी डीएस पूरा में पंचायती राज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निरीक्षण का वीडियो अब बुधवार को सुबह 11 बजे करीब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कल मंगलवार को मंत्री दिलावर यहां गांव में शोकसभा में शामिल होने आए थे। इसी दौरान वे अचानक ढाणी डीएसपुरा और ढाणी लालसिंहपुरा पहुँच गए और सफाई व्यवस्था का हाल देखने लगे।