बीते शनिवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव पंचवटी निवासी मेडिकल का छात्र हिमांशु कैराना में पुराने पुल से लटक कर यमुना नदी में कूद गया था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं। सोमवार शाम पांच बजे प्राइवेट गोताखोर साजिद व मुस्तकीम उर्फ बिल्लू ने बताया कि उन्होंने तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा।