नागौर जिले के परबतसर में चल रहे पशु मेले में गौ तस्करों द्वारा गाय और उनके बछड़ो की अवैध रूप से हो रही तस्करी और गो रक्षक टीम पर किए गए हमले के विरोध में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे राठौर तेली समाज ने उपखण्ड कार्यालय में sdm को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मेले में अवैध रूप से गाय बछड़ो को लोडिंग वाहन में अधिक संख्या में भर रखा था।