गुरुवार शुक्रवार की देर रात भोपाल से बरेली जा रही बस का स्टेयरिंग अचानक बाड़ी टोल के पास फेल हो गया। गनीमत रही कि ड्राइवर अनुभवी था, जिसने बस को जैसे-तैसे काबू में लेकर ग्रीन कॉरिडोर पार दूसरी ओर रोक दिया। बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए। घटना से यात्रियों में भय व्याप्त है, पर जिम्मेदार विभाग मौन है।