हजारीबाग: हजारीबाग की खूबसूरत वादियों में बंगाली फिल्म “फिरे आये” की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के कलाकार और निर्देशक बंगाल व त्रिपुरा से पहुंचे हैं। उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य, स्थानीय सहयोग और झारखंड सरकार की मदद की जमकर सराहना की। कलाकारों का कहना है कि यहां कम बजट में भी बेहतरीन लोकेशन मिल जाती है।