ग्राम पंचायत मेलन निसरपुर के अंतर्गत पंचायत द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए। जिनमें कुछ पुल पुलियों का निर्माण भी कराया गया है। 2 पुलिया जिनकी लागत क्रमशः 12 व 20 लाख से भी अधिक बताई जा रही है। पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी पोर्टल पर देखने से पता चलता है कि पंचायत द्वारा स्वीकृत की गई सारी राशि व्यय की गई हे निर्माण अधुरा दिखाई दे है।