खेड़ली के पास बालाजी के स्थान के समीप बने हुए नाले पर पानी में बह कर आया हुआ एक बक्सा ग्रामीणों को मिला। बुधवार दोपहर 2:00 बजे ग्रामीणों की नजर एकाएक बक्से पर पड़ी जो की बरसात के समय नाले में बह कर आया था ।वहीं ग्रामीणों ने बक्से को खोलकर देखा तो उसमें कपड़े और बिस्तर भरे हुए थे। जिसके मालिक की ग्रामीण अभी भी तलाश कर रहे हैं। यह बक्सा खेड़ली के बालाजी पर रखा