वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में प्रश्न पत्र खुला मिलने के आरोपों पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार देर शाम करीब 8:00 बजे अपना बयान जारी किया। बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि जोधपुर के परीक्षा के अंदर पर प्रश्न पत्र खुला मिला, ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए और FIR कराई जाए।