सरवाना पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस व सांचौर सर्किल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मावसरी-बाखासर रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 70 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।