मिनर्वा द मेडिसिटी में 16 वर्षीय साहिल खान के गले से निकला 1 किलो का थायराइड कमजोर दिल और मात्र 30% हार्ट पंपिंग के बावजूद 11 घंटे की संघर्षपूर्ण सर्जरी में रचा इतिहास और वह भी पूरी तरह नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत रीवा के बिछिया निवासी 16 वर्षीय साहिल खान जन्मजात थायरॉयड की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। गले और छाती तक फैली लगभग 1 किलो वज़नी थायराइड ग्रंथ