कर्रा थाना क्षेत्र के सहिलौंग-सेताहुरू गांव के मुख्य सड़क किनारे झाड़ी में सोमवार को मिले अज्ञात शव का कर्रा पुलिस पहचान कर लिया है.बरामद शव बुधवा उरांव का है. जो कर्रा के बिनगांव का रहने वाला है. पुलिस ने खूंटी सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.