पनपथा के गांधी चौराहा के पास अवैध रूप से एक लाल रंग के ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से रेत ले जाते पाए जाने पर थाना इंदवार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को मय रेत जब्त किया है और मामले मे संलिप्त आरोपी युवराज सिंह एवं विजय सिंह दोनो निवासी ग्राम मझौली के विरुद्ध 303(2),3(5)BNS धारा 4,21 खान एवं खनिज अधि.धारा130,177(3)mv act के तहत केस दर्ज किया है