फ़तेहपुर जिले के मुराइन टोला पवार हाउस फीडर 02.09.2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। जिसकी जानकारी अधिशाषी अभियंता रत्नेश जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुराइन टोला फीडर सड़क चौड़ी करण को देख पोल शिफ्टिंग को लेकर जिला अस्पताल, बाकरगंज, मुराइन टोला, ज्वालागंज फीडर की लाइट बंद रहेगी।