सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को धरना दिया। उन्होंने सरकार से जल्द प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की। शाम करीब 04 बजे वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नजर अंदाज कर रही है। कहा कि डीडीए लागू होने से लोग परेशान हैं। लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई।