जनपद प्रयागराज के सैदाबाद विकास खंड अंतर्गत आने वाले हकीम पट्टी में जल निगम का पाइप लाइन टूटने से सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी। शनिवार लगभग 06 बजे बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीने से यहां पर पाइप टूटा हुआ है जिससे सुबह शाम हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है।मामले को लेकर कई बार विभाग से शिकायत किया गया है।