डूंगरपुर। जिले के नरणिया गांव में खेतों में घास काटने गयी महिला के पैर में जहरीले जानवर ने काट लिया। जिसके बाद महिला की तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहा उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार नरणिया निवासी किना देवी पत्नी जितेंद्र परमार रविवार शाम 7 बजे अपने खेतों में घास काटने गई थी। तभी अचानक किसी जहरीले जानवर ने आकर महिला के पैर पर काट