मानिकपुर थाना की चौकी सरैया क्षेत्र के इण्डियन पेट्रोल पंम्प में ,DM चित्रकूट के 'नो हेलमेट नो पेट्रोल ' के आदेशों की खुलेआम दाजिया बनाई जा रही हैं, दरअसल इस पेट्रोल पंप में मंगलवार सुबह 11 बजे बिना हेलमेट के आए दो पहिया वाहन चालकों को ,भी धड़ल्ले से पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी।जब कि पंम्प कर्मियों ने कहा बिना हेलमेट के पेट्रोल नही दिया जा रहा है।