सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी कई चालक नियमों को ताक पर रख वाहन दौड़ा रहे हैं। अब पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर दो दिन में ही 84 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 40,500 रुपए का जुर्माना वसूला है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।