पुलिस थाना सुंदरनगर की पुलिस टीम ने पुंघ में गश्त के दौरान ऑल्टो कार सवार 24 वर्षीय दो सोलन अर्की निवासी युवकों को604 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।दोनों युवकों के विरुद्ध ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।dsp भारत भूषण ने रविवार सुबह 10 बजे पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए युवको की पहचान योगेश,राकेश निवासी अर्की सोलन के रूप में हुई है